Hindi Status for Whatsapp and Facebook and other Social media
तेरी मोहब्बत मे एक बात सीखी है.तेरे साथ के बिना ये सारी दुनिया फीकी है…!!!
जिन्दगी कुछ थका थका हूँ मैं देख ले लड़खड़ा रहा हूँ मैं रेत में ढूँढता रहा मोती क्या कहूं कितना बावला हूँ मैं जा चुका मेरा काफिला आगे था जहां पर वहीं खड़ा हूँ मैं खूबियां पूछता है क्यों मेरी कुछ बुरा और कुछ भला हूँ मैं अपनी सूरत कभी नहीं देखी लोग कहते हैं आइना हूँ मैं
“रूह ने मुझसे अकेले में कई बार कहा , जी लिए हो तो चलो जिस्म बदल कर आएँ..!
उड़ने दो मिट्टी को आखिर कहाँ तक उड़ेगी, हवाओं ने जब साथ छोड़ा तो आखिर जमीन पर ही गिरेगी !!
काश तुम पूछो के तुम मेरे क्या लगते हो, मे ग़ल्ले लगाऊँ और कहु…”सब कुछ”.
तुझको लेकर मेरा ख्याल नहीं बदलेगा, साल बदलेगा मगर दिल का हाल नहीं बदलेगा.
गुलशन तो तू है मेरा, बहारों का मैं क्या करूँ, नैनों मैं बस गए हो तुम, नज़ारों का मैं क्या करूँ।
अभी तो चन्द लफ्जो मे शिकायत है तुझे मैने, अभी तो मेरी किताबों मे तेरी तफसिर बाकी है।
दूरियाँ जब बढ़ी तो गलतफहमियां भी बढ़ गयी। फिर तुमने वो भी सुना जो मैंने कहा ही नही।
सिर्फ बेचैनीयाँ लिखी जाती हैं दिल की, लफ्जों से पूरी कहा होती है कमी सनम तेरी।
Best Alone, Lonely Status Read More Click here
दिल ने कहा भी था मत चाह उसे यू पागलो की तरह, कि वो मगरूर हो जायेगा तेरी बेपनाह मुहब्बत देखकर।
भीगी नहीं थी मेरी आँखें कभी वक़्त के मार से, देख तेरी थोड़ी सी बेरुखी ने इन्हें जी भर के रुला दिया।
ये ना पूछना ज़िन्दगी ख़ुशी कब देती है,क्योकि शिकायते तो उन्हें भी है जिन्हें ज़िन्दगी सब देती है।
मोहब्बत की दास्ताँ लिखने का हुनर तो आ गया पर महबूब को मनाने में.. अब भी नाकाम हूँ मैं। 
रिश्ते शब्दों के मोहताज़ नहीं होने चाहिए,
अगर एक खामोश है तो दुसरे को आवाज़ देनी चाहिए…
कीमतें गिर जाती हैं अक्सर खुद की,किसी को कीमती बनाकर अपना बनाने में।
वो किसी की खातिर मुझे भूल भी गया तो कोई बात नहीं,हम भी तो भूल गये थे सारा ज़माना उस की खातिर।
बहुत कमजोर निकला तु तो ए दिल, और तुझे लेकर मैं दुनिया संभालने निकला था।
अगर अब कलम चली तो तू ही लिखा जाएगा , तब जो होगा देखा जाएगा
हां कसूर मेरा था , बेइंतहा जो महोब्बत की थी तुमसे , तुम बेगुनाह थे क्योंकि तुम्हारे चाहने वाले बहुत थे ।
भुला दूंगा एक दिन मैं भी तुझे जिस दिन मेरी आंख न खुली
हर किसी को हमेशा ये सोचना चाहिए,
गलती चाहे किसी की भी हो पर रिश्ता तो अपना होता है
जो इंसान सबको ख़ुशी देता हो वो कभी कभी खुद ख़ुशी की वजह ढूँढता है
दिल वो है जो हज़ारों मरी हुई ख्वाइशों के नीचे दब कर भी धड़कता है
अच्छे इन्सान में एक बुरी बात होती है, वो सबको अच्छा समझ लेता है
इस कदर टूटा हूँ तेरी जुदाई से की प्यार शब्द से नफरत सी हो गयी है , जो थे दूर कहि अपने से लगने लगे है ,
जो किये थे वादे तूने सब सपने से लगने लगे है , लड़खड़ाता हूँ तो कोई सम्भालता नही है , हां आज भी मेरी जान कुछ तुझमे कहि है।
जो कभी लिपट जाती थी मुझसे बादलों के गरज़ने पर, आज वो बादलों से भी ज्यादा गरजती है मुझ पर
दिल की ख़ामोशी पर मत जाओ, राख के नीचे अकसर आग दबी होती है
ज्यादा ख़्वाहिशें न रखिये जिंदगी से, बस अगला कदम पिछले से बेहतरीन होना चाहिए
खेल जो भी खेलो दिमाग से खेलना जीत जाओगे, दिल को बीच मे लाए तो हार जाओगे
Hindi Status for Whatsapp, New Hindi Status, Best Hindi Status, Funny Hindi Status, Latest Hindi Status, New Hindi Quotes, Latest Hindi Quotes, Best Hindi Quotes FB.
Hope you all enjoyed all the above collection “Hindi Status for Whatsapp, Facebook | Short Hindi Quotes“,
if you really enjoyed our list and you want us to share more status on Hindi then feel free to let us know via comment below.
On other hand if you have any suggestion for our blog then feel free to know via below comment box.
Thanks for visiting friends and have a great day ahead.